Power cut: बिजली लाईन मरम्मत व शिफ्टिंग के चलते बाधित रहेगी बिजली

POWER CUT

Power cut : औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में विद्युत प्रसारण निगम की ओर से बृहस्पतिवार को धारूहेड़ा में हाईवोल्टेज लाईन के शिफ्टिंग के चलते सात घंटे तथा मरम्मत कार्य के चलते चार घंटे चार फीडरों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

POWER CUT

विद्युत प्रसारण निगम के एसडीओ सोनू ने बताया कि धारूहेड़ा में आरआरटीएस रेल से संबंधित हाईवोल्टेज लाईन शिफ्टिंग के चलते बीएचसी 11 केवी, जनरल व पैनल 11 केवी व मेहरा स्टेशन से जुडी लाइट सुबह 10 बजे से 2 बजे आपूर्ति बाधित रही।Power cut

वहीं इसी दिन तारों की मरम्म्मत के चलते 33 केवी बेस्टेक फीडर भी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक बंद रहेगा। इसके एवज रात को अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की जाएगी।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan