Rewari News: धारूहेड़ा के खलियावास मौहल्ला से चोरो ने सेंध लगा दी तथा अलमारी से हजारों रूपए के जेवरात चोरी कर ले गए। चोर की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नं0 8 खलियावास मौहल्ला के रहने वाले शिव कुमार ने बताया कि उसकी मां व पत्नी एक कमरे में सोये हुये थे। Rewari News
जब सुबह उठा तो मैने देखा कि कमरे की अलमारी खुली हुई थी तथा बैड पर पर्स तथा कागजात पडे हुये थे। उसके बाद अलमारी को चैक किया तो अलमारी से बैग गायब था। मैने अपनी माँ तथा पत्नी को बुलाया हमने अच्छी तरह से अपनी अलमारी तथा कमरे को चैक किया तो अलमारी मे रखा हुआ बैग नही मिलाजिसमे लाखों रूपए के जेवरात थेRewari News
सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज: जब सीसीटीवी फुटेज चैक की ते एक लडका मकान की तरफ से गली मे जाता दिखाई दिया जिसके हाथ मे एक सफेद थैला था । शिव कुमार ने फुटेज के हवाले कर दी है। जांच अधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Rewari News