Rajasthan: भिवाड़ी में व्यापरियों का फूटा गुस्सा, बाजार बंद, सोहना-तावडू Highway किया जाम

JAM IN BHIWADI FOR MURDER

Rajasthan: भिवाड़ी की सेंट्रल मार्किट में शुक्रवार का दिनहाडे बदमाशो ने ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती की। वारदात के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए व्यापारियों ने न केवल बाजार बंद किया इतन ही नहीं हाईवे को जाम कर दिया।

शनिवार सुबह से Bhiwadi  के मुख्य बाजार घटना के विरोध में बंद है। व्यापारी सोहना-तावडू हाईवे के बीच में बैठे हैं। इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी उनसे समझाइश कर रहे हैं, लेकिन वे आरोपियों के एनकाउंटर की मांग पर अड़े हैं। हाईवे से निकलने वाले ट्रैफिक को दूसरे रास्तों से डाइवर्ट किया गया है। व्यपारियों का कहना है कि उनका धरना कार्रवाई पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। Murder in Bhiwadi

BHIWADI BAND 1
लोग वीडियो बनाते रहे, नहीं आया कोई आगे

हमले के दौरान शोरूम के बाहर खड़े लोग वीडियो बनाते रहे, अगर वे मदद करते तो बदमाशों को पकडा जा सकता था। मृतक जयसिंह का घर शोरूम की ऊपरी मंजिल पर ही है। वारदात के बाद बदमाश हरियाणा की ओर भाग गए। Murder in Bhiwadi

बता दे कि स्टेट हाईवे 919 सोहना-तावडू से भिवाड़ी होते हुए NH-48 मिल जाता है। घटना स्थल से 400 मीटर दूर ही हरियाणा की बॉर्डर पर हरियाणा के रेवाड़ी जिले का धारूहेड़ा आता है। बॉर्डर पर ही भिवाड़ी मोड पुलिस चौकी बनी हुई है। लेकिन बदमाश् आसानी से फरार हो गए।

 

व्यापारी बोले, हमें शांति चाहिए

धरने पर बैठे गुस्साए व्यापरियों बाबाबालक दासस विधायक से कहा, ‘हम सभी ने चुनाव में बीजेपी को वोट दिया था। आज व्यापारी की सरेआम गोलीमारकर हत्या हुई है। काूनन नम की कोई चीज नहीं है।

BHIWADI JAM

हम सभी व्यापारी आदमी हैंं हम आराम से चैन से रोटी खाना चाहते हैं। जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा और बाजार भी बंद रहेगाा.’ ये सुनकर विधायक बोले कि इसमें कांग्रेस-बीजेपी जैसा कुछ नहीं है। मैं आपके साथ खड़ा हूं। Rajasthan

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

डकैती का पूरी वारदात CCTV फुटेज मे कैद हो गई है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 5 नकाबपोश बदमाश एक स्विफ्ट गाड़ी में कमलेश ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचते हैं।Rajasthan

बदमाश् कार से उतरते है तथा पहले एक बदमाश बाहर खड़े गार्ड पर डंडे से पिटना शुरू कर देता है। उसकी बंदूक छीनकर उसे धक्के मारते हुए शॉप के अंदर ले जाता है।