Haryana News: चुनावी बिगुल बजा, नायब सैनी के मीडिया सचिव व चीफ मीडिया कार्डिनेटर ने दिया इस्तीफा

POLITICAL NEWS

Haryana News: हरियाण में विधानसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे और चीफ मीडिया कार्डिनेटर सुदेश कटारिया ने चुनावों की घोषण होने पर दोनो ने अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। नायब सैनी सरकार ने दोनों के इस्तीफे भी मंजूर कर लिए हैं।

जानिए क्या है नियम

चुनाव आयोग के ​नियमों के अनुसर चुनावो के चलते उन सभी नेताओं को अपने पदों से इस्तीफा देना जरूरी होता है, जो राजनीतिक पदों पर नियुक्त हैं। Haryana News

Haryana News: चुनावी बिगुल बजा, नायब सैनी के मीडिया सचिव व चीफ मीडिया कार्डिनेटर ने दिया इस्तीफा
Haryana News: चुनावी बिगुल बजा, नायब सैनी के मीडिया सचिव व चीफ मीडिया कार्डिनेटर ने दिया इस्तीफा

इसी के चलते मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, एडवाइजर (पब्लिसिटी) तरुण भंडारी, मीडिया एडवाइजर (नई दिल्ली) राजीव जेटली, व गजेंद्र फोगाट के अलावा सभी मीडिया कार्डिनेटर को भी अपने इस्तीफे जल्द ही देने होंगे।Haryana News

इतना ही नहीं विभिन्न बोर्ड-निगमों में चेयरमैन व दूसरे पदों पर कार्यरत नेताओं को भी अपने अपने पद चुनावो से पहले त्यागने होगें।Haryana News

अगर ये पदाधिकारी किसी तरह से भी पार्टी की मदद करेंगे तो इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसे में चुनाव आयोग काई भी कडा एक्सन ले सकता है।

पहले भी गिर चुकी है गाज: चुनावो की घोषणा होने पर कुछ पदाधिकारियो की ओर अपने पद नही छोडने पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का चुनाव रद्द हो गया था।Haryana News

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan