GANGWAR: रेवाड़ी में हुई गैंगवार, मर्डर केस में जमानत पर आए युवक पर अंधाधुंध फायरिंग

GANGWAR

GANGWAR: रेवाड़ी में बदमाशों को ​पुलिस का बिल्कुल भय नहीं है। एक बार फिर रजिंश को लेकर गांव गोकलगढ में बदमाशो ने दो युवको पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे दोनो युवक घायल हो गए हे।

बता दे कि गोकलगढ़ गांव में गुरुवार को गैंगवार के चलते फायरिंग हो गई। बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने दो युवकों पर अंधाधुध फायरिंग कर दी। GANGWAR]\

firing

GANGWAR: रेवाड़ी में हुई गैंगवार, मर्डर केस में जमानत पर आए युवक पर अंधाधुंध फायरिंग

गैंगवार के चलते मर्डर के आरोपी, जो कि जमानत पर छूट कर आए थे। फायरिंग के चलते आरोपी के पेट और पैर में गोली लगी, जबकि उसके दोस्त की कमर में गोली लगी है।

जानिए किसको लगी गोली: फायरिंग के चलते दोरान गोकलगढ़ गांव के छत्री मोहल्ला निवासी यशपाल उर्फ गोलू (22) और धीरज उर्फ सोनू (21) को गोली लगी है।GANGWAR

सदर थाना पुलिस ने फायरिंग के आरोप में दो नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज जांच शुरू कर दी है