Haryana Weather: हरियाणा में मानूसन इस बार कई शहरो का तरसा रही है। कई तेज बारिश तो कई सूखा बना हुआ है। मौसम विभाग ने 3 व 4 अगस्त को पश्चिम हरियाणा के कई शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
हरियाणा व एनएसीआर में वीरवार को प्रदेश के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश देखने को मिली। बारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। लेकिन जगह जगह हो रहे जलभराव ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी।Haryana Weather
बारिश का लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश का लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते रेवाड़ी, अंबाला, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर, पानीपत और महेंद्रगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हैं। वहीं अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश के दक्षिण और दक्षिण- पूर्व जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।
गर्मी से राहत: मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में 6.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक तापमान पलवल जिले का रहा। यहां 33.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। दो दिन तक हुई बारिश के बाद हुए जल भराव की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। साइबर सीटी में में जाम ही जाम लगा रहा। Haryana Weather
जानिए एनसीआर में कब होगी बारिश
बता दे कि राजधानी चंडीगढ़ में भी बरसात की संभावना बनी हुई है। 5 अगस्त के बाद हरियाणा में बरसात की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान जताया गया है। यानि काफी ज्यादा बरसात की आशंका है।