Dwarka Expressway पाटोदी रेवाड़ी को जोडेगा ये फ्लाईओवर, घंटो का सफर होगा मिनटो में

HIGHWAY 11zon

Dwarka Expressway को गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाइवे से जोड़ने के लिए फ्लाईओवर बनाया जाएगा। करीब 46 किलोमीटर लंबे गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी एक्सप्रेस वे का निर्माण करीब 900 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं कार्य भी लेट चल रहा हैै।

 

इसके बनने के बाद दिल्ली से आ रहे वाहन चालकों को पटौदी या रेवाड़ी जाने में आसानी होगी। Nhai ने इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

HIGHWAYS

अगले साल मार्च माह तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने हो जाएगा। Nhai ने गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाइवे का निर्माण कार्य को 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा।

दो बार बढाई जा चुके इसके डेट

बता दे कि 2020 में एनएचएआई ने गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाइवे निर्माण का काम एक कंपनी को दिया था। साल 2022 में यह हाइवे बनकर तैयार हो जाना चाहिए था।

लेकिन कई बाधाई के यह कार्य अधर में लटका रहा। अब दोबारा से काम शुरू किया गया है। यह कार्य पहले 31 मार्च 2024 तक पूरा होना था, जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया। अब समयावधि को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है।

यहां बनेगा फ्लाईओवर

183 मीटर लंबा फ्लाईओवर तैयार किया जाएगा। यह फ्लाईओवर दो लेन का होगा। Dwarka Expressway वे पर सेक्टर-88ए और 88बी के बीच में से एक्सप्रेस वे निकल रहा है, जो रेवाड़ी तक जा रहा है। एनएचएआई ने सेक्टर-37डी स्थित रॉयल ग्रीन रियलिटी कोर्ट यार्ड से द्वारका एक्सप्रेस वे के ऊपर से गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनाई।