मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Police को मिली बडी सफलता, NCR लूट गिरोह के चार युवक दबोचे

On: July 29, 2024 5:36 PM
Follow Us:
ARRESTED

हरियाणा एनसीआर में 47 वारदातें, चार गुर्गे रिमांड पर
Haryana Police: हरियाणा पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। पुलिस ने एनसीआर में चोरी व लूट क गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों को अदालत में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया है ताकि इस ​गिरोह से जुड लोगों का पकडा जा सके।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला नूंह के गांव फिरोजपुर नमक निवासी फरीद उर्फ दिनू व मुनफैद और गांव ग्वारका निवासी साकिर व सहजाद के रूप में हुई है। दस गिरोह के पांच छह युवक अभी फरार है।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: सहगल पेपर मिल में बनी झुग्गी झोपडी से जेवर व मोबाइल चोरी

CCTV  में कैद हुई फुटेज

बता दे कि गांव गांव बव्वा निवासी अशोक कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था की उसने बव्वा गांव के बस स्टेंड पर मेडिकल स्टोर की दुकान कर रखी है। 10 जुलाई की रात दुकान का शटर तोड़ कर कोसमैटीक, दवाईया व अन्य सामान को चोरी करके ले गया है।

हरियाणा पुलिस को मिली बडी सफलता, एनसीआर लूट गिरोह के चार युवक दबोचे
हरियाणा पुलिस को मिली बडी सफलता, एनसीआर लूट गिरोह के चार युवक दबोचे

इसके कुछ देर बाद ही इसी गांव बस स्टेंड पर एक और मेडिकल स्टोर का भी शटर तोडा तथा यहां से भी दवाईयां नकदी व अन्य सामान चोरी करके ले गए है। इसी के लेकर थाना कोसली में 11 जुलाई को चोरी का मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें  दिल्ली-अजमेर के बीच कल चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेवाडी वासियो को झटका, पीएम मोदी करेंगे शुरुआत

दो दिन रिमांड पर: अपराध शाखा-II धारूहेड़ा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे लेकिन इस गिरोह से जुडे शातिरो को काबू कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियो से जिला रेवाड़ी के अलग अलग थाना क्षेत्र से लगभग 41 चोरी की वारदात करने बारे खुलासा हुआ है।

 

इसके अलावा आरोपियों द्वारा 02 चोरी की वारदातें जिला गुरुग्राम, 01 जिला झज्जर, 01 जिला चरखी दादरी व 02 जिला महेंद्रगढ़ इलाके में करने का खुलासा हुआ है

चोरी की हुर्ई Car बरामद: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई एक गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से उपरोक्त मुकद्दमो में चोरी किये गए सामान की बरामदगी के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana New Metro Station : गुरूग्राम में बनेंगे 14 एलिवेटेड Metro Station , यहां पढे स्टेशनों के नाम ?

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now