गुरूग्राम दोस्त की कार लेकर राजस्थान जा रहा था युवक
Bhiwadi Kapriwas Paraferry Road: Dharuhera में बदमाशों को पुलिस को बिल्कुल भय नही है। Bhiwadi Kapriwas पैराफेरी मार्ग पर महेश्वरी के पास बाइक सवार दो युवक सरेआम मारपीट कार खैरथल के एक युवक से कर छीन ले गए।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में खैरथल के गांव बिरामपुर के रहने वाले ऋषभ यादव ने बताया कि उसका दोस्त गुरूग्राम रहता हैं अपने अपने दोस्ती की गाडी लेकर गुरूक्राम से अपने गांव बिरामपुर आ रहा था भिवाडी पैराफेरी मार्ग पर उसने कार को ठेके के पास बीयर लेने के लिए कार रोक दी।
बाइक सवार युवकों ने छीनी कार: बाइक पर सवार होकर आए दो युवक ने अपनी बाइक उसकी कार के आगे लगा दी तथा गाली गलोज करने लगे। एक युवक ने उसकी गाडी से चाबी छीन ली। वह अकेला कुछ नहीं कर पाया। उसे धक्का देकर नीचे गिरा तथा उसके कार को छीन ले गए।
वारदात के उसने पहले भिवाडी थाने मे श्किायत दी। लेकिन वहां उसे हरियाणा का मामला बताकर भेज दिया। सेक्टर छह पुलिस ने मारपीट करके कार छीनने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।