Bhiwadi: पडोसियो ने की थी गार्ड की हत्या, सीसीटीवी से खुला राज, तीनों काबू

THANA BHIWADI

Bhiwadi : भिवाडी में गार्डी की हत्या पडोसी टैंट हाउस संचालक ने ही की थी। सीसीटीवी के चलते मिनले सुराग के चलते तीन आरोपियो को काबू कर लिया है। आरोपियो की पहचान रविंद्र लाल शर्मा, बबलू बैरवा और राधेश्याम बैरवा के रूप में हुई है।

ASP Bhiwadi अतुल साहू ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो उसमें पता चला की रविंद्र लाल शर्मा को रात को करीब 3 से 4 बार आना जाना हुआ है। रविंद्र भिवाड़ी में ही टेंट का काम करता है

बता दे कि यूपी के रहने वाले 40 वर्षीय युवक सत्यभान का हत्या  (Murder in Bhiwadi) हुआ शव मिला था। इस मामले को लेकर मृतक सत्यभान जाटव की पत्नी चंचल देवी ने शनिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज करवाया था।

चोर समझ कर दी थी हत्या: सत्यभान देर रात को शराब के नशे में वहां पर आया था प्लॉट के पास ही सत्यभान को घूमता हुआ देख उसने उसको चोर समझ लिया और मकान में काम पर लगे गंगापुर सिटी के रहने वाले मजदूर बबलू बैरवा और राधेश्याम बेरवा के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया।

 

साथ ही उसे चोर समझते हुए उसके सर में डंडे से वार कर दिया जिससे सत्यभान वहीं पर बेसुध होकर गिर गया तथा मौत हो गईं। बाद में उसके शव का खाली प्लाट में घसीट कर डाल दिया।

सीसीटीवी से हुआ खुला राज: जब पुलिस ने पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने रविंद्र लाल शर्मा सहित बबलू बैरवा और राधेश्याम बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है।