मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera: उधार के पानी से दमकल विभाग बुझा रहा “आग”

On: April 5, 2024 8:10 AM
Follow Us:

जनस्वास्थ् विभाग का कार्यालय व नपा होने के बावजूद पानी की सुविधा नहीं
Dharuhera: औद्योगिक कस्बा स्थित दमकल के पास मूलभूत सुविधाएं का अभाव है। दमकल विभाग के पानी की सुविधा ही नहीं है। ऐसे में दमकल विभाग प्राइवेट कंपनी से उधारी के पानी से आग बुझानी पड़ रही है। समय पर पानी नहीं मिलने के चलते कर्मचारी भी परेशान है। इतना ही कही बार तो पानी लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पडती है।

चार माह तक अधिक होती है आग लगने कीं घटनाएं
फसल कटाई सीजन में आग की घटनाएं ज्यादा होती हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो अप्रैल, मई, जून व जुलाई में तेज हवा और आंधी चलने से सूखी फसलें आसानी से आग पकड़ लेती है। इस अवधि के दौरान सबसे अधिक आग की घटनाएं होती हैं।

यह भी पढ़ें  Railways News: रेवाड़ी-सादुलपुर रेलवे ट्रैक होगा डबल, इस रूट पर दोडेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

आंकड़ों अनुसार वर्ष 2022 में 72 जगहों पर आग लगने की सूचना विभाग को मिली। विभागीय टीमों ने इन जगहों पर जाकर आग पर काबू पाया। इसी प्रकार वर्ष 2023 में 81 स्थानों पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद विभाग टीमें पहुंचीं थी। वही इस साल अप्रेल तक 9 आगजनी की घटनाए हो चुकी है।

कार्यालय भवन नहीं: बता दे कि औद्योगिक कस्बे में 2008 नपा की स्थापना हुई थी। उसके बाद से बार बार दमकल विभाग स्थापित करने की मांग पर उपायुक्त की ओर से 2013 में अस्थाई दमकल केंद्र बनाया गया था। बिल्डिंग के अभाव में दमकल विभाग को नपा के पुराने कार्यालय में जगह दी गई थी।

यह भी पढ़ें  हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन REWARI ब्लॉक प्रधान बने शिव कुमार

अग्निशमन अधिकारी के पास अपना खुद का कार्यालय भवन नहीं है। मजबूरी में कर्मचारी खंडर भवन में बैठने का मजबूर है। हालाकि भवन बनााने के एचएसवीपी की ओर से नया कार्यालय बनाने के लिए पिछले 7 साल से कार्य अधर में लटका हुआ है। इनता ही नही कस्बे में नपा व जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय होने के बावजूद गाडियो में पानी भरने की सुविधा नही है।

 

अग्निशमन विभाग को जिले की 40 किमी की परिधि में आग बुझाने का जिम्मा है। ऐसे में दूरी अधिक होने से सूचना के बाद भी अधिकांश घटनाओं में आग बुझने के बाद ही विभाग की गाड़ी पहुंचती है। हाईवे, कंपनियों के साथ साथ पडोसी राज्य भिवाडी में यहां की गाडियो आगजनी की घटनाओ के सहयोग करती है। इतना ही आस पास बावल व अन्य स्थानो पर भी गाडी भेजनी पडती है।

यह भी पढ़ें  Rewari Crime : सर्विस लाईन पर गाडी खडी करना पडा महंगा.. जानिए कैसे

कंपनियो से भरा जाता है पानी: फिलहाल यहां गाडियो में पानी भरने ​की व्यवस्था नहीं है। एक कंपनी से उधार पानी लेकर भरा जा रहा है। नए कार्यालय में यह सुविधा है, जल्द ही नया कार्यालय मिलने की उम्मीद है।
देशराज, दमकल प्रभारी धारूहेडा
……….

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now