Good News: रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली 3 ट्रेनों की संचालन अवधि बढाई, यहां पढे ट्रेनो के नाम

TRAIN 2
Good News: रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 1 अप्रैल से 30 जून तक रेवाड़ी जंक्शन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार कर दिया है. अब एक ओर भीड मुक्ति मिलेगी वहीं सफर करने में कोई परेशानी नहीं होगी।   यात्रियों को फायदा: कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कुछ दिनों से रेवाडी से यात्रियों की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, इसी संख्या बढने के चलते ही तीन ट्रेनो के संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.   इन ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार 1. ट्रेन नंबर 09635/ 09636, जयपुर- रेवाड़ी- जयपुर स्पेशल प्रतिदिन ट्रेन की संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) विस्तार किया गया है. 2. ट्रेन नंबर 09639/ 09640, मदार- रेवाड़ी- मदार स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) 3. ट्रेन नंबर 09733/ 09734, जयपुर- भिवानी- जयपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) का विस्तार किया गया है. .