Paytm Bank को एक ओर बडा झटका, धडाम से गिरे शेयर

Paytm Bank: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पेटीएम पेमेंट्स बैंक Paytm Bank पर आरबीआई ने एक ओर बडा झटका दे दिया है। जहां पहले इसके ट्रांजेक्सन पर वेन किया था वहीं अब 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। बाजार में इसके शेयर धडाम से गिरते जा रहे है।

Namo Bharat Train : दिल्ली से धारूहेड़ा रूट पर 9 जगह बनेंगे नमो भारत के स्टेशन

धडाक से गिरे शेयर

बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पहले से ही केंद्रीय रिजर्व बैंक की पाबंदियां को झेल रहा है। ऐसे में यह बड़ी कारवाही कंपनी पर घातक असर डालेगी। पेटीएम के शेयर आज फिर से 10 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं। ये शेयर बुधवार को 342 रुपये पर थे, जबकि एक महीने में इसके शेयर 52 फीसदी गिर चुके हैं।

PAYTAM

दरअसल,वित्त मंत्रालय की वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (FIU-IND) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। शुक्रवार को दिए एक बयान में वित्त मंत्रालय ने कहा कि FIU-IND ने कुछ अहम जानकारी के आधार पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समीक्षा शुरू की।

Nafe Singh Rathi Murder case: गेंंगस्टर ने नहीं है कोई दुश्मनी, कांट्रेक्ट किलिंग का नफे सिंह का मर्डर ?

पेमेंट्स बैंक से हुए अवेध ट्रांजैक्शन

उसके मुताबिक ऑनलाइन गैम्बलिंग को ऑर्गेनाइज करने के अलावा सर्विस प्रोवाइड करने सहित कई अवैध काम में लिप्त कुछ संस्थाओं ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से ट्रांजैक्शन किए हैं। इसके बाद FIU ने जांच के आधार पर समीक्षा शुरू की और अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर जुर्माना लगाया गया है।