मंत्रिमंडल ने तीन और Semi Conductor Plant को दी मंजूरी , 1.26 लाख करोड़ होगा निवेश

ताइवान व जापान की दो कंपनियां गुजरात-असम में लगाएंगी प्‍लांट Semi Conductor Plant: उद्योगो मे नोकरी चाहत रखने वालो के Semi Conductor Plant लिए बडी खुशी की खबर है। टाटा ग्रुप की दो कंपनियां टाटा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमेटेड (TEPL) और टाटा सेमीकंडक्टर एसंबेली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड (TSAT) गुजरात और असम में सेमिकंडक्टर प्लांट लगाने जा रही है।

chips मिलेगा रोजगार, बढेगा राजस्व Semi Conductor Plant

चुकी हिंदुस्तान में इस चीजो की काफी डिमांड है। कई सालो से ये प्लाट लगाने के प्रयास कर रही थी लेकिन अनुमति नहीं मिल रही थी। कैबिनेट ने तीनों प्लांट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। NH-48 पर बिलासपुर में 12 करोड से बनेगा Three Span Flyover, जानिए क्या है इसमेंं खायियत TEPL ताइवान की कंपनी पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग कॉर्प (PSMC) के साथ मिलकर गुजरात के धोलेरा में तथा TSAT असम के मोरिगांव में प्लांट लगाएगी। इसके अलावा CG पावर जापान की रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन और थाइलैंड की स्टार्स माइक्रो इलेक्ट्रोनिक्स के साथ पार्टनरशिप में सानंद गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी! ASWANI केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को ‘भारत में सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के  Semi Conductor Plant  विकास’ के तहत तीन सेमीकंडक्टर इकाइयों की स्थापना को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी तीन इकाइयों का निर्माण अगले 100 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा। NH-48 पर बिलासपुर में 12 करोड से बनेगा Three Span Flyover, जानिए क्या है इसमेंं खायियत केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीनों इकाइयों में संचयी निवेश 1.26 लाख करोड़ रुपये होगा. “अगले 100 दिनों के भीतर सभी तीन  Semi Conductor Plant  इकाइयों का निर्माण शुरू हो जाएगा। प्रति माह 50,000 वेफर का निर्माण किया जाएगा।