पार्टनरशिप का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला एक आरोपी काबू, तीन दिन रिमांंड पर
Rewari Crime , कोसली: घोड़ों के व्यापार में पार्टनरशिप का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी Rewari Crime पुलिस ने रविवारक को को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला झज्जर के गांव बेरी के पाना बेठयान निवासी प्रदीप उर्फ टीनू के रूप में हुई है।
HSIIDC: सुविधाओं के नाम पर तरस रहा औद्योगिक धारूहेड़ा, प्रस्ताव के बावजूद अधर में लटके है कार्य
जिला महेंद्रगढ़ के गांव छिथरोली निवासी एसपीओ संजय ने अपनी शिकायत में बताया की जिला झज्जर के गांव बेरी में उसकी बुआ रहती है जिस कारण वहां उसका आना-जाना था। उसकी बुआ के पोते प्रदिप उर्फ टीनू व हरदीप उर्फ मोनू ने उसकी की मुलाकात राहुल रोज से कराई तथा उसे बताया कि वह उनका भांजा है। उन्होंने ने बताया की राहुल रोज के साथ पार्टनरशिप में ब्रदर स्टेज फार्म के नाम से उनका घोड़ों का फार्म है ।
Haryana News: 7 जिलो में इंटरनेट सेवा बहाल, जानिए कब तक
पार्टनर का झांसा देकर की ठगी Rewari Crime
संजय ने घोड़ा फार्म में पार्टनरशिप के लिए आरोपियों को अलग-अलग तारीखों में कुल 70 लाख रुपये दे दिए। जो आरोपी दो-ढाई साल तक उसे यही कहते रहे कि वह भी घोड़ा फार्म में पार्टनर है। जब वह आरोपियों को पार्टनरशिप डीड लिखवाने व रुपये प्राप्त करने की रसीद देने बारे कहता तो वह उसे कोई न कोई बहाना बना कर टालते रहते।
Rewari News: कहासुनी को लेकर धारूहेड़ा में Firing
मिली धमकी: कुछ दिन पहले जब वह आरोपियों से मिला तो आरोपियों ने उससे कहा की रूपयो के लिये वह उनके पास आया तो वह उसे जान से मार देंगे। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कोसली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी प्रदीप उर्फ टीनू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।