Rewari Accident: डंपर की टक्कर से चालक व क्लीनर घायल, NH 48 पर लगा जाम

Rewari Accident : दिल्ली जयपुर हाईवे (NH 48) पर खरखडा गांव के पास एक डंपर की टक्कर से आगे चले डंपर में जा घुसा जिससे चालक व परिचालक घायल हो गए। दोनों घायलों को धारूहेडा एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के चलते जयपुर मार्ग पर (Rewari Accident) कुछ देर जाम लग गया। मोके पर पहुंची यातायात पुलिस ने मार्ग को चालू करवाया।
Dharuhera News: शराब के लिए पैसे मांगे, मना किया तो फोड दिया सिर
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में कोटपुतली के गांव पवाला राजपुत टोलिया की ढाणी निवासी राजाराम ने बताया वह तथा कोटपुतली के गांव चिमनपुरा निवासी हेल्पर रमेश डंपर से जयपुर जा रहे थे। हाईवे पर गांव खरखडा के पास पीछे ने एक डंपर ने उनके डंपर को टक्कर मारी।
Rewari News: पटवारियों के बाद अब नंबरदार उतरेंगे सडकों पर, दी चेतावनी
टक्कर इतनी तेज थी कि उनका डंपर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर में जा घुसा। जिससे डंपर क्षतिग्रस्त हो गया तथा दोनो घायल हो गए। दोनों घायलो को धारूहेडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के चलते हाईवे पर काफी देर तक जाम लग गया।
सूचना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने डंपर को हटवाते हुए मार्ग को चालू करवाया। पुलिस ने घायलों बयान पर मामला दर्ज जाच शुरू कर दी है।