मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

NH 48 पर Dharuhera में राहगिरो सें लूटपाट करने चढे पुलिस के हत्थे ?

On: February 18, 2024 2:46 PM
Follow Us:

Dharuhera : कस्बे में हाईवे NH 48 पर लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है। यहां के टाउन पार्क के पास दो युवको से दो मोबाइल व एक एटीएम कार्ड छीनने वाले दो ओर आरोपितो को  (Dharuhera Police) काबू का लिया है। जबकि एक रात को ही काबू कर लिया था।

ये भी पढें:  Haryana Super-100 ने IIT-JEE Mains में लहराया परचम
MOBILE CHHINA
हाईवे पर धारूहेडा में राहगिरो सें लूटपाट करने चढे पुलिस के हत्थे

आरोपितो की पहचान धारूहेडा के के वार्ड न. 7 धारूहेड़ा निवासी जितेन्द्र उर्फ मीनू, कुलदीप उर्फ बोबी व यूपी के गांव प्रतापपुररूपई पट्टी हाल वार्ड न. 7 धारूहेड़ा निवासी साहिल उर्फ बिहारी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीने हुए 02 मोबाइल फोन व 01 एटीएम कार्ड को बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें  केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 22वें AIIMS REWARI की साईट का किया अवलोकन

 

थाना धारूहेडा पुलिस को NH 48 दी शिकायत में सिधरावली के रहने वाले शिव कुमार ने बताया वह तथा रालियावास का रहने वाला युवराज बाइक से सिधरावली की ओर जा रहे थे कि हाईवे पर टाउन पार्क के पास रात को तीन युवको ने उनको रूकवा लिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते एक युवक ने उनकी बाइक को पकड लिया तथा दूसरे युवके ने उसका व उसके साथी युवराज का फोन छीन लिया।

ये भी पढें:  Farmer leader Rakesh Tikait का बड़ा ऐलान, सीने पर गोली खा ले लेगें, मगर पीछे नहीं हटेंगे

उनकी हाथापाई होती रही इसी बीच तीसरे युवक ने उसकी जेब से पर्स भी छीन लिया। पर्स में एसबीआई का एटीएम कार्ड था। जब वे भागन लगे तो वार्ड 7 के रहने वाले जितेद्र को काबू क​र लिया था। पीडितो ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था।

यह भी पढ़ें  Rewari News : शहीद अनिल का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, युवाओं ने निकली बाइक रैली

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now