Sangwadi Canal में गिरी बाइक, Rajathan Tizara के दो श्रमिकों की मौत

CANAL

जानलेवा बनी जेएनएल नहर, पहले भी हो चुके है कई हादसे
रेवाड़ी: Delhi Jaipur Highway 48  पर संगवाडी के पास मंगलवार रात को जेएनएल Sangwadi Canalमें बाइक सवार युवकों की डूबने से मौत हो गई। मरने वालो की पहचान (Rajasthan ) अलवर के तिजारा जिले के गांव महेसरा निवासी ओमबीर (27) और मनेंद्र (39) के रूप में हु हैं। पुलिस ने नहर से दोनो युवको का शवो को निकालकर परिजनों को सौंप दिया है।

CANAL

बता दे कि गढ़ी बोलनी चौकी पुलिस (Rewri Police) को सूचना मिली कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव संगवाड़ी स्थित शहीद आजाद फिलिंग स्टेशन के निकट नहर में दो युवकों की डेड बोडी तैर रही है। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से नहर स दोनो युवकों को बाहर निकाला गया।

 

नहर के पानी में ही उनकी बाइक भी बरामद हुई। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि जैसे दोनों बाइक पर रात को जा रहे होंगे और अंधेरे के कारण नहर नजर नहीं आई हो तथा उसमें गिर गए हो। गढी बोलनी पुलिस के अनुसार दोनो युवक बावल एक कंपनी में कार्यरत थे। उनकी जेब कंपनी के आईकार्ड व आधार कार्ड मिले है। पुलिस ने बुधवार सुबह उनकी जेब में मिले कागजातो के आधार पर पहचान की तथा परिजनो को सूचना दी।

पहले भी हो चुके है हादसे

हाइवे पर संगवाडी के पास नहर के पास दीवार उच्ची नहीं है तथा न ही कोई संकेतक है। ऐसे में इस नहर में पहले भी कई हादसे हो चुके है। ग्रामीणो ने नहर के पास दीवार उच्ची करवान व नए बडे संकेतक लगवाने की मांग की है।