Kisan Andolan: Haryana Rajasthan बोर्डर सील, जानिए नया रूट मैप

Kisan Andolan :  किसान आंदोलन को लेकर किसानो अब दिल्ली पहुंचने लगे है। देखते हुए राजस्थान से सटे  Kisan Andolan पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान से सटे हनुमानगढ़ जिले के पंजाब और हरियाणा बॉर्डर को सील किया गया है। इतना ही नही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

Kisan Andolan: दिल्ली जाने वाले सावधान। इन बोर्डरों पर छीडी है जंग ?

 

हनुमानगढ़ जिले से सटे हरियाणा के चौटाला को जोड़ने वाले रतनपुरा चौराहे पर सड़क में कीलें लगा दी गई हैं। सीमेंट के पाइप और बैरिकेड लगाकर रास्तों को बंद कर दिया गया है।

 

KISAN RAJ

 

 

राजस्थान से हरियाणा जाने वाले मार्ग बंद

राजस्थान पंजाब को जोड़ने वाले मालाराम-ढाबा पंजाब  Kisan Andolan वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हनुमानगढ़ से हरियाणा जाने वाले दो रास्तों को बंद कर दिया गया है। हनुमानगढ़ से से हरियाणा को जाने वाले संगरिया-रतनपुरा चौराहा व मसीतावाली हेड के पास हरियाणा मोड़ पर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं।

 

 

पंजाब और हरियाणा जाने के‎ लिए ये रहेगा रूट

  • बीकानेर से नेशनल हाईवे 62 पर ‎श्रीगंगानगर होकर हरियाणा जाने वाले भारी‎ वाहन अर्जुनसर, पल्लू, भानीपुरा, सरदार शहर ‎होते हुए चूरू से हरियाणा जा सकेंगे।‎
  • हनुमानगढ़ से संगरिया की तरफ जाने‎ वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों पर पूरी‎ तरह से प्रतिबंध रहेगा।
  • बीकानेर से नेशनल हाईवे 62 पर ‎श्रीगंगानगर होकर पंजाब व हिसार जाने ‎वाले सभी प्रकार के भारी वाहन अर्जुनसर,‎पल्लू, न्योखली, नोहर और भादरा होते हुए जा‎ सकेंगे।

Rewari News: मां गई थी बेटे के पास, Thieves ने कर दिया घर साफ

 

  • श्रीगंगानगर से आने वाले भारी वाहन ‎कैंचियां चेक पोस्ट से वाया सूरतगढ़,‎ अर्जुनसर होकर पल्लू से जा सकेंगे।
  • श्रीगंगानगर से साधुवाली, पतली और कोठा‎पुल तथा अन्य रास्तों से सभी प्रकार के भारी‎ वाहनों पर आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
  • जिला अनूपगढ़ से आने वाले भारी वाहन सूरतगढ़ से वाया अर्जुनसर होकर पल्लू से‎ आगे जा सकेंगे।‎

 

16 फरवरी को कृषि उपयोगी वाहन रहेंगे बंद

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर छिल्लर ने बताया- किसान संयुक्त माेर्चा ने Kisan Andolan आहवान पर 16 फरवरी को सभी कृषि उपयोगी वाहन बंद रहेंगे। दिल्ली कूच पर कहा कि इसे लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। जो भी बाधा आएगी, उसे लड़ते हुए पार करेंगे।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan