Rewari News: गौशाला को एक लाख रुपये का दिया दान, पोते के लग्न उत्सव पर सराहनीय पहल

रेवाडी: गोवंश की सेवा को लेकर युवावर्ग जागरूक हो रहा है। गांव जाटूसाना स्थित महा तीर्थ धाम शिव मोहन(Donation) गौशाला को गांव नागल मुन्दी निवासी रिटायर्ड एसएचओ अमीलाल ने अपने पोते अंकित कुमार के लग्न के उत्सव पर गौशाला (Gosala) प्रशासन को एक लाख रुपये का दान दिया।
पहले ‘मुधशाला’ अब ‘जल’ घोटाला, दिल्ली में ED Raid
पहले भी किया है सहयोग
रेवाडी जिलें गायों की सेवा के लिए काफी सहयोग किया जा रहा है। धारूहेडा मे गोसवकों ने इतना सहयोग किया है, उसे सुनकर लोग चौक जाते है।
जाटूसाना गोशाला में किया सहयोग
समस्त क्षेत्र की तरफ से गौशाला जाटूसाना के सभी गोवंश को पौष्टिक आहार खिलाया जा रहा है। गौशाला (Gosala) प्रधान जय सिंह यादव, दानवीर कैशियर एवं अशोक यादव प्रबंधक गौशाला ने दान प्राप्त किया। उनके परिवार एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया।
Public Examination Bill 2024: पेपर लीक को लेकर लोकसभा में पेश हुआ नया बिल, जानिए कितनी है सजा व जुर्माना
एक रूपए में शादी, गोशाला में दिया एक लाख
नौसैनिक बाबूलाल के परिवार ने कन्या को लक्ष्मी और गो माता को संरक्षण देने की पहल कर समाज के सामने मिसाल कायम की थी। रेवाड़ी के विजयनगर निवासी नौसैनिक बाबूलाल ने अपने इंजिनियर बेटे की शादी एक रूपया और एक नारियल लेकर सम्पन्न की है. यही नहीं उन्होंने बेटे की शादी को और खास बनाते हुए गौशाला में 1 लाख रुपए का दान दिया था।