Bajaj Chetak CNG Scooter : Bajaj ने अपनी पुराने लोकप्रिय स्कूटर Chetak को अपडेट करते हुए CNG अवतार में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। इस स्कूटर की काफी ज्यादा डिमांड है। इसी के चलते लोगो को इस स्कूटर का बेसब्री से इंतजार है।
फिलहाल कंपनी की तरफ से Bajaj Chetak CNG Scooter को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2024 या 2025 में कंपनी इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है।
सड़कों पर दौड़ेगी Bajaj Chetak CNG Scooter
अबकी बार कहा जा रहा है कि Bajaj Chetak CNG Scooter में कंपनी थोड़े बहुत नहीं बल्कि काफी ज्यादा बदलाव करने वाली है। समय-समय पर कंपनी ने Bajaj Chetak में कई बदलाव के साथ मार्केट में पेश किया है। ऐसे में लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में Bajaj Chetak CNG Scooter में सबकुछ डिजीटल व मॉर्डन बनाकर पेश कर रही है।हरियाणा का ये शहर बनेगा स्मार्ट सीटी, Raj International School के बच्चों ने उठाया बीडा
Bajaj Chetak CNG Scooter के फिचर्स
आज से 16 साल पहले 2008 में राजीव बजाज ने मीडिया को यह जानकारी दी थी कि कंपनी एक शानदार मॉडल पर काम कर रही है, जिसमें डुअल इंजन वेरिएंट देखने को मिल सकता है। अब आखिरकार 16 साल बाद CNG मॉडल वाले स्कूटर पेश किया जा रहा है।
कंपनियों की उडी नींद: जैसे कंपनियो को पता चला कि देश में टॉप रह हमारा बजाज अब CNG मॉडल में स्कूटर लॉच कर दिया है। हालाकि उसकी कीमत के बार मे अभी कोइ खुलासा नहीं किया है।
रिपोर्ट के अनुसार नया बजाज चेतक अर्बन वेरिएंट मौजूदा प्रीमियम ट्रिम को प्लेस कर सकता है. इसमें 2.9kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जिसमें 113 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज मिलने की उम्मीद है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में 5 किमी ज्यादा है. स्कूटर के आकार में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, जिसकी लंबाई 1894 मिमी, चौड़ाई 725 मिमी, ऊंचाई 1132 मिमी और व्हीलबेस 1330 मिमी है. हालांकि, नया प्रीमियम वेरिएंट लगभग 3 किलोग्राम हल्का होने का अनुमान हैI