मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

सावधान! रेवाड़ी के मसानी में दिखाई दिए Tiger के पग मार्क..

On: January 31, 2024 9:34 PM
Follow Us:

रेवाडी : सरिस्का से करीब तीन माह से गायब टाईगर रेसक्यू टीम के लिए परेशानी बना हुआ है!17 जनवरी से टाइगर हरियाणा व राजस्थान सीमा में धूम रहा है! कई बार टाईगर की दिखाई भी दिया, लेकिन रेसक्यू टीम को सफलता नहीं मिली है। एक बार फिर मसानी गांव में पग मार्क मिलने से ग्रामीणों मे अफरा तफरी मच गई है।MCD Dharuhera: No Loss No Profit का बजट होगा “पेश’

TIGER 1 2

भटसाना में टीम पर हुआ था हमला हमला: भटसाना सरसो के खेत में टाइगर का आमना सामान रेस्क्यू टीम के साथ हो गया। बताया जा रहा है टाइगर ने हीरालाल पर हमला बोल दिया। वह घायल हो गया। टाइगर वहां से भाग निकला। फिलहाल हीरालाल को भिवाडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें  Rewari news: आदेश हुए हवाई: माल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर उमडी भीड, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखने वाला कोई नहीं

 

तीन माह से गायब है टाईगर: सरिस्का टाइगर रिजर्व के अलवर बफर रेंज से निकला टाइगर एसटी- 2303 राजस्थान की सीमा पार कर शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पहुंच गया। अलवर वन मंडल के रेंजर ललित सिंह ने बताया कि अलवर बफर रेंज से निकले बाघ की लोकेशन फिलहाल रेवाडी में है बाघ को ट्रंक्यूलाइज करने के लिए सरिस्का एवं जयपुर के विशेषज्ञों की टीम जुटी है। Rewari News: मांगो को लेकर कोसली के विधायक परिवहन मंत्री से मिले, इन मांगो पर बनी सहमति

यह भी पढ़ें  Sports News: रेवाड़ी की बेटी ने पंजाब में लहराया परचम

मसानी में मिले टाइगर के पग मार्क : नर बाघ एसटी-2303 की मसानी गांव की आशंका जताई है। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर उसके पगमार्क की फोटो वन विभाग को शेयर की है। वन विभाग का कहना है ये पग मार्क टाईगर के हो सकते है।Rewari News: शहीद कांस्टेबल देवेंद्र कुमार की मूर्ति का अनावरण

खेतों में फसल होने के कारण समस्या बढ़ी : इन दिनों खेतों में फसल खड़ी है, इस कारण बाघ की लोकेशन ट्रेस करने में परेशानी हो रही है। खेतों में होकर बाघ बढ़ रहा है। यह बाघ अलवर बफर रेंज से करीब तीन महीने पहले निकला था गुरुवार को टपूकड़ा में एक किसान को भी बाघ ने घायल कर दिया था। । रविवार को वन कर्मियो पर हमला कर दिया था। वही दो दिन पहले यानि 29 जनवरी को बहरोड व बानसूर इलाके के टाइगर के पगमार्क देखे गए थे।

यह भी पढ़ें  Rewari News: दलबीर चैयरमैन के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहां हुई चूक, यहां जानिए बडी वजह

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now