Haryana: अब इन लोगों को मुफ्त मिलेगे 30 गज के प्लाट, जानिए इसके लिए क्या करना होगा ?

30 GAJ

चंडीगढ: लोकसभा व विधानसभा चुनावो से पहले सीएम मनोहर दनादन घोषणाए करने पर लगे हुए है। बरोजगारो के लिए 60 हजार पदो पर भर्ती, गरीब लोगो से ज्यादा से ज्यादा आदि कई योजना बनाई हुई है।सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान, हरियाणा में इस बार इस मुद्दे पर लडेगी चुनाव, INDIA Alliance की होगी जमानत जब्त

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों के सिर पर छत मुहैया करवाने के लिए यह योजना शुरू की गई थी और सरकार ने प्लॉट या फ्लैट के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इस योजना के तहत अभी तक एक लाख लोगों ने आवेदन किया है।

इन दिन शुरू होगा पोर्टल

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 1 फरवरी, 2024 से 11 शहरों में प्लॉट के आवंटन हेतु पोर्टल खोला जाएगा, जिसमें 30 वर्ग गज का प्लॉट दिया जाएगा। आवेदनकर्ता मामूली राशि जमा करवा कर इसमें भागीदारी कर सकेंगे। ऐसे लोगों को बैंको से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकार का मकसद जरूरत मंदो को घर उपलब्ध करवाना है। पोर्टल पर आवेदन करना होगा।Rewari: संगवाड़ी में निकाली कलश यात्रा

कॉलेज मेंं होगी मूर्ति स्थापित

उन्होंने यह भी घोषणा की कि करनाल में स्थित डॉ मंगलसेन आॅडिटोरियम में डॉ मंगलसेन की मूर्ति तथा कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में कल्पना चावला की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

वीर सैनिकों को किया नमन

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों, अन्नदाता किसान, मेहनतकश कामगार और देश की जनता ने मिलकर इस देश को दुनिया की एक बहुत बड़ी शक्ति बनाया।

सीएम मनोहर लाल ने देश की आजादी में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा सन 1962, 1965, 1971 युद्ध और कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।