हरियाणा को जल्द मिलेंगी 375 नई इलेक्ट्रिकल बसें, जानिए आपके शहर को कितनी मिलेगी

EV BUS
Haryana News: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रदेश की जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश को जल्द 375 नई इलेक्ट्रिकल बसों की सौगात मिलेगी. इसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी है.Haryana News: अब हर महीने आएगा बिजली का बिल, 1 फरवरी से शुरू होगा ये पायलट प्रोजेक्ट देशभर में 75वें गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मैं 26 जनवरी के अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई देता हूं. यह ऐतिहासिक पल हम सभी के लिए है। हर जिले में इलेक्ट्रिकल बसें दी जा रही है. हरियाणा में अगले एक दशक में सौं फिसदी इलेक्ट्रिकल बसें लगाने की योजना बनाई जा चुकी है. कई शहरो में ये बसे लगाई जा चुकी है. जल्द ही नई बसे मिलते ही अन्य शहरो में चलाई जाएगी.हरियाणा समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें वेदर अपडेट हरियाणा के युवा सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. आज कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां हरियाणा के युवाओं ने अपना मुकाम ना पाया हो. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारा देश तेजी से आगे बढ़ेगा. घटेगा प्रदूषण: तेल से चलते वाली बसो से प्रदूषण ज्यादा होता है। ऐसे में जैसे ही इलेक्ट्रिकल बसें चालू कर दी जाएगी तो प्रदूषण भी काफी कम हो जाएगा।