हरियाणा के रेवाडी, बावल व धारूहेड़ा की 32 सडकें होगी चकाचक, 30 करोड होगे खर्च

ROAD 11zon

हरियाणा: लंबे से सडक निर्माण की बांट जो रहे लोगो को अब राहत मिलने वाली है । बेहतर आवागमन सुलभ करवाने के लिए 32 सडक़ों के मजबूत और सुदृढ़ीकरण की मंजूरी प्रदान की गई है। इन सडक़ों पर लगभग 3031 लाख 51 हजार रुपए की लागत आएगी।Political News Haryana: अशोक तंवर होंगे भाजपा में शामिल, सांसद सुनीता दुग्गल का क्या होगा ?

हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री मंत्री डा. बनवारी लाल कहा कि सरकार ने बावल हलके में लोगों को इसके अलावा किसानों के लिए मण्डी में अपनी उपज लाने के लिए भी सम्पर्क मार्गो को बढाया गया है। इसी कड़ी में बावल हलके की अधिकांश सडक़ें बनाई गई हैं व शेष सडक़ों के लिए भी राशि जारी कर दी है। जल्द ही इन सडक़ों के निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।
BASS ROAD 2
जानिए कहां के लिए कितना बजट
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि मंजूर की गई सडक़ों में सम्पर्क मार्ग, अप्रोच रोड़ तथा अन्य जिलों से जोडऩे वाले सडक़ मार्ग भी शामिल है। ़ गुमिना से भाण्डोर अप्रोच रोड पर 137 लाख रुपए, बलवाड़ी से बलवाड़ी मंदिर तक बनने वाली सडक़ पर 100 लाख रुपए, खोरी से चिमनवास सडक़ पर 110 लाख रुपए, बास डोडा अप्रोच रोड़ पर 230 लाख रुपए,

Haryana News: हरियाणा के इन 7 जिलों में पुलिस का बड़ा अलर्ट, जानिए क्या है वजह

जरथल से नन्दरामपुर बास सडक़ मार्ग पर 415 लाख रुपए और साम्पनी से नेशनल हाईवे 8 को जोडऩे वाली सडक पर 110 लाख रुपए, बास डोडा से अहरोद सडक़ मार्ग पर 165 लाख रुपए, गाव खिजुरी से जोनावास सडक़ मार्ग पर 189 लाख रुपए से अधिक की राशि तथा नन्दरामपुर बास अप्रोच रोड़ पर 557 लाख रुपए से अधिक की राशि व्यय की जाएगी। BASS ROAD

डा.बनवारी लाल ने बताया कि निगानीवास से रालियावास सडक़ मार्ग पर 34.12 लाख रुपए, हुसैनपुर से डलियाकी सडक़ मार्ग पर 70 लाख रुपए, डलियाकी गांव की फिरनी से विस्तार लिंक रोड़ पर 4 लाख रुपए, कनुका से भाण्डोर सडक़ मार्ग पर 58 लाख रुपए, पुनसिका अप्रोच रोड़ पर 30 लाख रुपए, खोरी से रेलवे स्टेशन तक बनाए जाने वाली सडक़ पर 90 लाख रुपए, मनेठी