Earthquake: दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर और चंडीगढ़ में भूंकप के तगड़े झटके, सहमे लोग, जानिए कहां था केंद्र
दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरूवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। कश्मीर के पुंछ में भी झटके महसूस किए गए हैं। भूंकप के आए झटकों के कारण लोग घरों के बाहर आ गए।राजपूत सभा रेवाड़ी की बैठक आयोजित,महाराणा प्रताप के कार्यक्रम की तैयारियो को सोंपी जिम्मेदारी
बता दे कि कि कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं। अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तर भारत के कई हिस्सों में गुरुवार (11 जनवरी) की दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गएै।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। दिल्ली और NCR में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही।नए लुक में फिर छाई बजाज की प्लेटिना, जानिए क्या है खूबियां ?
दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में है। जो भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। रिक्टर स्केल की भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। अफगानिस्तान के फैजाबाद में था भूकंप का केंद्र।
करीब 220 किलोमीटर नीचे आया झटका
भारत में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब में भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में सतह से 220 किलोमीटर नीचे आए इस भूकंप के कारण पाकिस्तान तक की धरती हिल गई है।