रेवाड़ी में भ्रष्टाचार की खुली पोल, 61 लाख से बनाई सडक, एक दिन बाद ही निकलने लगी रोडियां. Video..

SEC 3

सुनील चोहान! रेवाड़ी: रेवाड़ी में भ्रष्टाचार का एक ओर नमूना सामने आया है। भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के दावों की अब फिर पोल खुलने लगी है। रेवाड़ी नगर परिषद के अधिकारी भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के दावों पर पलीता लगा रहे है। इसका जीता जागडा उदाहरण सेक्टर तीन में बनाई गई सउक को देखने को मिल रहा है।

ठेकेदार अधिकारियो से मिलकर जनता की गाढी कमाई को लूट रहे है। करबी 61 लाख रुपए से बनाए जा रहे सडक की महज एक दिन बाद ही रोडिया निकलने लगी है। सावधान! फुलेरा–रेवाड़ी–मदार ट्रेन रद्द रहेगी आज

सेक्टर -3 में बनने वाली सड़क में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इससे पहले भ्रष्टाचार के चलते सेक्टर चार रेवाडी मे काम रोका गया था। वहां भी भारी गोलमाल हुआ था। वहीं सेक्टर तीन में बुरा हाल है। राम मंदिर के उद्धाटन से पहले बदला अयोध्या स्टेशन का नाम, जानिए अब क्या होगा नया नाम

बनाते समय नहीं होती चैकिंंग: सेक्टरवासियो का आरोप है जिस समस सडक बनाई जाती है, उस समय मेटिरियल को लेकर कोई चैकिंग ही नहीं जाती है। ठेकेदार घटिया मैटिरियल लगाकर सडक बना देते है। जब मेटिरियल की पोल खुलती है तो काम रोक दिया जाता है। जब तक अधिकारी उस कार्य की पेंमेंट कर चुके है। ऐसे में विरोध के बावजूद ठेकेदार का कोर्ई नुकसान नहीं होता है।