धारूहेड़ा: रेवाड़ी के विधायक चिरंजीवराव ने गांव रसगण में सामूदायिक हॉल का उद्धाटन किया। यह हॉल करीब 10 लाख 50 हजार की राशि् से तैयार होगा। इसम मौके पर विधायक ने कहा गांव को बैठक व प्रोग्राम करने के लिए हॉल की जरूरत है।Rewari: झुग्गी में घुस नाबालिक से किया रेप, अब आजीवन काटेगा जेल
इसी जरूरत के देखते हुए गांव में सामूदायिक हॉल बनाया जाएगा। इस मौके पर विधायक विधायक की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा गांव में विकास कार्यो में पंचायत का बडा रोल होता है।दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर अब ड्रोन से कट रहे चालान, वाहन चालक हुए हैरान
पचं प्रतिनिधियों को बैठक करके गांव की समस्याओ पर मंथन करना चाहिए ताकि उसका समाधान हो सके। इस मौके पर सरपंच कर्ण सिंह, पूर्व पंच प्रीतम, नरेंद्र, राजेंद्र, धनपत, अजीत, धनराज, राकेश, रजनीश, पूर्ण सिंह, जयनारायण, राजकुमार आदि मौजूद रहे।















