धारूहेडा: रेवाडी के डीएसपी संजीव बल्हारा व फूल बाग भिवाड़ी के डीएसपी मुकेश चौधरी की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को हरियाणा के धारूहेडा व राजस्थान के भिवाडी में सर्च अभियान चलाया। टीम ने कई जगह औचक निरीक्षण् किया।Graps 3 फिर लागू, हाइवे के काम पर फिर लगी रोक, Rewari में AQI 300 पार
पुलिस की 4 टीमों ने जिले में और जिले से लगते राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य मार्ग व अन्य मुख्य मार्ग व भिवाडी कालोनियो व झुग्गी झोपडियों सर्च अभियान चलाया। स्निफर डॉग और डीप मेटल डिटेक्टर टीम के साथ 20 से अधिक स्थानो पर जांच की।
पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के दिशा निर्देश अनुसार टीम ने भिवाड़ी के इलाके व थाना सेक्टर 6 के इलाके के अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ छापेमारी की गई। जिसमें संजय कुमार थाना प्रबंधक धारूहेड़ा, थाना प्रबंधक सेक्टर 6 से सुनील कुमार, सीआइए रेवाड़ी , फूल बाग थाना प्रबंधक भिवाड़ी, थाना प्रभारी चोपानकी द्वारा चिह्नित स्थानों पर रेड की गई । हालांकि किसी प्रकार की किसी प्रकार की कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।Graps 3 फिर लागू, हाइवे के काम पर फिर लगी रोक, Rewari में AQI 300 पार
डीएसपी ने कहा जिला पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 10 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिला के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया। डीएसपी ने अवैध शराब व नशा ज्यादातर भिवाडी से हरियाणा में पहुंच रहा है। इसी के चलते जगह जगह छापेमारी की गई।