भिवाडी से धारूहेड़ा में आने वाले दूषित पानी को होगा समाधन

CM 1

विधायक बालकनाथ ने सीएम मनोहर लाल से की मुलाकात, दूषित पानी को लेकर जल्द समाधान का मिला आश्वासन
धारूहेड़ा: कस्बा धारूहेड़ा और भिवाड़ी के बीच केमिकल युक्त पानी को लेकर विवाद को लेकर तिजारा से विधायक योगी बालकनाथ ने बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की तथा इस ज्वलंत समस्या का समाधान निकालने का अनुरोध किया है।डीटीपी ने REWARI में ढहाई अवैध कालोनी

अलवर बाइपास पर भरा पानी: भिवाड़ी की फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी धारूहेड़ा कस्बा में कई सालों से परेशानी बना हुआ है। बरसात के मौसम में ये समस्या काफी विकट हो जाती थी। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी।

 

हरियाणा और राजस्थान के बीच भिवाड़ी BHIWADI PANIके पानी को लेकर तनातनी बनी रही। धारूहेड़ा प्रशासन ने इस गंदे पानी को रोकने के लिए धारूहेड़ा की सीमा में रेंप बना दिया, जिसकी वजह से ये पानी अब भिवाड़ी के लिए ही यह पानी आफत बना हुआ है।महिला ने रेवाड़ी में हेड कांस्टेबल से मांगी मदद, फिर जीजा के साथ मिलकर खेला ये खेल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हुई मुलाकात की फोटो और एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा कि ‘हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहल लाल से चंडीगढ़ में शिष्टाचार पूर्वक भेंटवार्ता करते हुए विधानसभा चुनाव में सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान भिवाड़ी पानी निकासी की समस्या को लेकर उनके द्वारा जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया गया।

हालाकि चुनाव प्रचार के दौरान भी बालकनाथ बुलडोजर लेकर धारूहेड़ा की सीमा में बने रेंप को तुड़वाने पहुंचे थे। हालांकि रेंप को तोड़ा नहीं जा सका। इसी को लेकर अब बालकनाथ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की है। क्योंकि अब दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है। ऐसे में उम्मीद की जा रही कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।