मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera: पांच साल से कागजों में हो रहा भगत सिंह चौक का “सोंंद्रियकरण” ?

On: December 3, 2023 11:40 AM
Follow Us:

सुनील चौहान। धारूहेड़ा: यहां के भगत सिंह चौक का सोद्रिंयकरण केवल कागजों तक सिमट रह गया है। आलम यहां तक है कि इसके लिए दो बार नपा में प्रस्ताव पास भी हो चुका है, लेकिन सोद्रिंयकरण को लेकर नपा की ओर से कोई कदम नही उठाया जा रहा है। इस चौक पर दिनभर सुबह शाम जाम लगा रहता है। ऐसे में लोगों को इस चोक से गुजरने पर जीना मुहाल हो गया है।

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियो के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतरीन निवेश !

बता दे कि नपा की स्थापना से पहले शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी ने 2005 में भगत सिंह चौक पर प्रतिभा लगाई थी। उसके बाद 2008 कस्बे में पंचायत को नगर पालिका बना दी गई। पिछले करीब 5 साल से इस चौक पर बढ रह वाहनों के दबाब व दुकानदारों के अतिक्रमण से इस चौक पर जाम गहराता जा रहा है। पिछले कार्यकाल में नपा कार्यकाल व इस बार भी सोद्रिंयकरण को लेकर दो बार प्रस्ताव पास किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें  Haryana Orbital Rail Corridor: जमीन अधिग्रहण की समस्या सुलझी, तेज़ी से हो रहा निर्माण कार्य

 

………
ANIL KRचौक पर अतिक्रमण के चलते आये दिन जाम लगना हाअम हो गया है। बार बार प्रतिमा के चबूतर से वाहन टकरा रहे है। कई बार चबूतरा टूटा चुका है। इसका सोद्रियंकरण होना चाहिए।
अनिल कुमार, हरिनगर
………
JP YADAVभगत सिंह चौक को चोडा करके इसका सोद्रिंकरण करना बहुत जरूरी है। आये दिन चोक पर जाम लगा रहता है। जाम से वाहन चालक ही नही दुकानदार भी परेशान है।
जेपी यादव, धारूहेड़ा

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियो के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतरीन निवेश !

………
kanwar singh 2भगत सिंह चौक पर अतिक्रमण किया हुआ है। इसकी पैमाइस करवाकर अतिक्रमण हटवाने के लिए दो साल में तीन बार जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
कंवर सिंह, चेयरमैन नपा
……….

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: दुकान से सामान चोरी करने वाले दो बदमाश काबू

RAKESH SAINIयादगार कमेटी की ओर से मूर्ति स्थापित की गई थी। सोद्रिंयकरण के लिए एक सीमेंट कंपनी ने 2009 में एक लाख रूपए का चैक नपा को दिया हुआ है। लेकिन सोद्रिंयकरण नहीं करवाया जा रहा है।
राकेश सैनी, शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी, सयोंजक

Water: सुबह उठकर कितना और कैसा पानी पीना चाहिए, अधूरी जानकारी हो सकती है घातक............

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now