RPS: महेंद्रगढ के लाल ने किया कमाल, हुआ मालामाल

KBC MAYAK
आरपीएस स्कूल फिर आया सुखियों में, गांव में होगा मयक का स्वागत महेंद्रगढ: किसी ने ठीक ही कहा है गांवों में प्रतिभाओ की कमी नहीं है। हरियाणा के महेंद्रगढ के गांव पाली निवासी कक्षा 8वीं के छात्र मयंक ने यह साबित की दिया है। मयंक केबीसी जूनियर में उत्तर भारत का पहला करोड़पति बन गया है। हरियाणा के इन रूटों पर दोडगी AC बसें, यात्रियों की हुई बल्ले बल्ले ग्रामीण करेंगे सम्मानित: वहीं बता दें कि मयंक का पिता प्रदीप कुमार दिल्ली पुलिस में हवलदार है, जबकि उसकी मां बबीता गृहिणी है। गांव पाली में आज उसके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मयंक के परिजनों फोन पर बात कर बधाई दी है। आरपीएस स्कूल के बच्चे ने रचा इतिहास: आरपीएस स्कूल में पढ़ने वाले मयंक की उम्र मात्र 13 वर्ष है। केबीसी के हॉट सीट पर पहुंचने वाले मयंक के एपिसोड का सोनी टीवी पर सोमवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। इस छात्र को सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन के प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए करोड़पति बन इतिहास रचा हैहरियाणा में अब मरीजों को भी मिलेगी तीन हजार रूपए पेंशन, जानिए कैसे ? हरियाणा के महेंद्रगढ़ के लाल, आठवीं कक्षा के होनहार छात्र मयंक ने KBC जूनियर में अपने ज्ञान और कौशल से 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। हरियाणा ही नहीं पूरे देश मे मंयक की तारिफ की जा रही है।