रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर कसौला चौक के निकट एक कबाड गोदाम में शनिवार शाम को भयंकर आग गईं। आग बुझाने में धारूहेडा, रेवाड़ी व बावल की फायरबिग्रेड दो धंटे से लगी हुई है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया है।छोटी दीवाली पर रैड: रेवाड़ी में तीसरी बार पकडा पटाखों का जखीरा
बता दे कि हाईवे पर कसोला चौक के पास एक व्यापारी ने कबाड गोदाम बनाया हुआ है। शनिवार शाम को बाहर खुले मे पडे कबाड में भयंकर आग लग गई! देखते ही देखते आग ने भयकर रूपए धारण कर दिया। Dharuhera: धरतेरस पर पति ने पत्नी को क्यों मारा, जबाव सुनकर पुलिस के उड गए होश
आग की सूचना पाकर धारूहेड़ा से फायरमैन राजू, ओमबीर व भवंर सिंह ने दमकल गाडी लेकर पहुंचे। आग की गति तेज होने के चलते बावल व रेवाड़ी से भी दमकल बुलाई गई। आग काफी भंयकर हो गई। समाचार लिखे जाने तक टीमे आग बुझाने में लगी हुई थी। आग कैसी लगी इस बाबत अभी कोई जानकारी नही है।