रेवाड़ी: जिले के लोग दीपाली पर वायु प्रदुषण से पहले ही परेशान थे। अब त्योहार के सीजन पर जलसंकट बन गया है। शुक्रवार से अगले 10 दिन तक एक दिन छोड़कर एक दिन पानी मिलेगा। नहर में पानी नहीं आने के कारण 3 माह बाद विभाग की तरफ से पानी की राशनिंग शुरू की गई है।Rewari News: यूनीप्रोडेक्ट कर्मचारियो ने निकाला जुलूस, SDM को सौंपा ज्ञापन, प्रबंधन व श्रम विभाग मौन ?
पहले 12 नवंबर तक नहर में पानी आने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन शेड्यूल बदल जाने के कारण से अब 20 नवंबर तक पानी आने की उम्मीद है।
शहर की एकमात्र जवाहर लाल नेहरू केनाल में 27 अक्तूबर को पानी आना बंद हो गया था। इसके बाद से ही गांव कालाका में बने टैंकों से शहर में पानी की सप्लाई दी जा रही थी। दीपावली के त्योहार पर नहर में पानी आने की उम्मीद थी। लेकिन इसके बाद शेड्यूल बदल दिया गया। जिसकी वजह से विभाग को पानी की राशनिंग शुरू करनी पड़ी है।Rewari: अपोलो शोरूम से 5 लाख रुपयों के टायर चोरी, दीवाली पर दुकानदार का निकला दिवाला, पुलिस खंगाल रही फुटेज
16 दिन पानी, 24 दिन बंद
27 अक्तूबर को नहर में पानी आना बंद हो गया था। विभाग के शेड्यूल के अनुसार 12 नवंबर तक नहर में पानी आने की संभावना थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि 20 नवंबर तक पानी आ पाएगा। ऐसे में दीपावली पर पानी की संकट बना रहेगाा
शहर में पानी की राशनिंग करीब 3 साल से चल रही है। नहरी पानी का शेड्यूल पहले 16-16 दिन का था। यानी 16 दिन नहर में पानी आता था और 16 दिन नहर बंद रहती थी। अब 3 साल से शेड्यूल 16-24 का हो गया है। अब 16 दिन नहर में पानी आता है और 24 दिन बंद रहता है।
XEN-बोले पानी को व्यर्थ न बहाएं
जनस्वास्थ्य विभाग के XEN विनय चौहान ने कहा कि पानी की राशनिंग से छुटकारा जरूर मिला है, लेकिन लोगों को भविष्य के लिए पानी बचाए रखने के लिए व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए