ड्रेस किताबे, लेपटॉप के बाद अब फ्री में मिलेगी बस सेवा, हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियो को दीपाली पर दिया तोहफा

bus seva

हरियाणा: हरियाणा सरकार विद्यार्थियो को समय समय तोहफे देती रहती है। ड्रेस किताबे व लेपटॅाप के बाद अब फ्री में बस सेवा भी उपलब करवाई जाएगी।Alert: रेवाड़ी में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण शुरू, 13 ट्रेन रहेंगी प्रभावित, यहां देखिए लिस्ट

CM ने जनसंवाद कार्यक्रम में रतनगढ़, करनाल में योजना की शुरुआत की घोषणा की। इस योजना को पहले करनाल जिले में लागू किया जाएगा, फिर राज्य के बाकी जिलों में लागू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवहन विभाग अब 50 से अधिक विद्यार्थियों वाले गांवों के दूरदराज के स्कूलों तक बस सेवा देगा । यह सुविधा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के तहत दी जाएगी और जिला शिक्षा विभाग इसके लिए धन खर्च करेगा। ।

30 से 40 विद्यार्थियों वाले हर गांव में मिनी बसें दी जाएंगी। शिक्षा विभाग पांच से दस विद्यार्थियों वाले गांवों में परिवहन प्रदान करेगा। छात्र परिवहन सुरक्षा योजना इस सुविधा को प्रदान करेगी।दीपावली पर रेलवे यात्रियों को बडा झटका, रेवाड़ी से गुजरने वाली 22 ट्रेनें रद्द, यहां देखिए लिस्ट

जेजेपी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि यह रणनीतिक मामला है और मीडिया को इसका पता नहीं है। रोहतक में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पोस्टर के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि पंजाब को एसवाईएल मुद्दे पर अपना दबाव छोड़ देना चाहिए।