दिल्ली से रेवाड़ी 24 लाख नकदी लेकर जा रहे थे दो युवक भिवाडी पुलिस ने दबोचे?
Bhiwadi, Best24News : राजस्थान में चुनाव होने जा रहे है। आदर्श आचार संहिता के चतते चेकिंग अभियान के तहत भिवाड़ी पुलिस को बुधवार शाम को बडी सफलता मिली है। पुलिस ने गाडी में छिपाकर दिल्ली रेवाड़ी लेकर जा रहे 24 लाख रुपए की नगद राशि के दिल्ली के निठारी के रहने वाले जगजीत सिंह (42) व नरेंद्र कुमार को हिरासत में ले लिया है।खुशखबरी: छात्राओं को मनोहर सरकार देगी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बस ये करना होगा काम
पुलिस से गाडी, नकदी को कब्जे में लेकर कार चालक को हिरासत में लिया गया है। भिवाड़ी पुलिस की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पूछताछ करने में लगी हुई है।
भिवाड़ी थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत हरियाणा राजस्थान सीमा पर राठीवास बॉर्डर पर आने जाने वाले सभी वाहनों की बुधवार को जांच की जा रही थी। एक सफेद कलर की क्रेटा गाड़ी को रुकवाया गया। जिसकी तलाशी ली गई, तो उसमें एक कैरी बैग में 24 लाख रुपए की नगदी मिली।
नहीं मिला कोई जबाव
जब नकदी को लेेकर पूछताछ की, तो गाड़ी मालिक कोई भी जवाब नहीं दे पाया। जिससे पुलिस ने मौके पर ही दिल्ली के निठारी के रहने वाले जगजीत सिंह (42) को हिरासत में ले लिया। साथ ही इसके साथ गाड़ी में बैठे जगजीत सिंह के दोस्त नरेंद्र कुमार को भी हिरासत में लेकर पुलिस दोनों को ही 24 लाख रुपए की नगदी के साथ भिवाड़ी थाने ले आई।Cyber Crime in Mewat: साइबर ठगी के तंत्र पर पुलिस का कड़ा प्रहार, 19000 फर्जी सिम बेचने वालों का खुलासा
तुरंत ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सूचना देकर थाने पर बुलाया गया और अब थाने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी दोनों ही व्यक्तियों से इतनी बड़ी रकम लाने और ले जाने पर पूछताछ कर रहे हैं।
वहीं थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह ने पूछताछ में बताया है कि वह 24 लाख रुपए अपने गांव निठारी से रेवाड़ी लेकर जा रहा था। बिलासपुर हरियाणा में नेशनल हाईवे पर जाम मिलने के कारण वह बिलासपुर से राठीवास होते हुए भिवाड़ी में आया और यहां से उसे रेवाड़ी जाना था तभी पुलिस चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया।
पहले भी पकडे थी नकदी: पिछले सप्ताह भी पुलिस ने केपिटल माल के पास एक कार से काफी नकदी पकडी थी। उस समय भी राशि को विभाग को सौंप दिया था।