मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

दिल्ली से रेवाड़ी 24 लाख नकदी लेकर जा रहे थे दो युवक भिवाडी पुलिस ने दबोचे?

On: October 25, 2023 7:08 PM
Follow Us:

Bhiwadi, Best24News : राजस्थान में चुनाव होने जा रहे है। आदर्श आचार संहिता के चतते चेकिंग अभियान के तहत भिवाड़ी पुलिस को बुधवार शाम को बडी सफलता मिली है। पुलिस ने गाडी में छिपाकर दिल्ली रेवाड़ी लेकर जा रहे 24 लाख रुपए की नगद राशि के दिल्ली के निठारी के रहने वाले जगजीत सिंह (42) व नरेंद्र कुमार को हिरासत में ले लिया है।खुशखबरी: छात्राओं को मनोहर सरकार देगी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बस ये करना होगा काम

पुलिस से गाडी, नकदी को कब्जे में लेकर कार चालक को हिरासत में लिया गया है। भिवाड़ी पुलिस की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पूछताछ करने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें  Rewari: क्रियाओं से ज्यादा भावों की शुद्धि पर दें ध्यान : आर्यिका माता

THANA BHIWADI 11zon

भिवाड़ी थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत हरियाणा राजस्थान सीमा पर राठीवास बॉर्डर पर आने जाने वाले सभी वाहनों की बुधवार को जांच की जा रही थी। एक सफेद कलर की क्रेटा गाड़ी को रुकवाया गया। जिसकी तलाशी ली गई, तो उसमें एक कैरी बैग में 24 लाख रुपए की नगदी मिली।

नहीं ​मिला कोई जबाव

जब नकदी को लेेकर पूछताछ की, तो गाड़ी मालिक कोई भी जवाब नहीं दे पाया। जिससे पुलिस ने मौके पर ही दिल्ली के निठारी के रहने वाले जगजीत सिंह (42) को हिरासत में ले लिया। साथ ही इसके साथ गाड़ी में बैठे जगजीत सिंह के दोस्त नरेंद्र कुमार को भी हिरासत में लेकर पुलिस दोनों को ही 24 लाख रुपए की नगदी के साथ भिवाड़ी थाने ले आई।Cyber Crime in Mewat: साइबर ठगी के तंत्र पर पुलिस का कड़ा प्रहार, 19000 फर्जी सिम बेचने वालों का खुलासा

यह भी पढ़ें  अशोक तंवर आज रेवाड़ी में, जानिए शेड्यूल

तुरंत ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सूचना देकर थाने पर बुलाया गया और अब थाने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी दोनों ही व्यक्तियों से इतनी बड़ी रकम लाने और ले जाने पर पूछताछ कर रहे हैं।

वहीं थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह ने पूछताछ में बताया है कि वह 24 लाख रुपए अपने गांव निठारी से रेवाड़ी लेकर जा रहा था। बिलासपुर हरियाणा में नेशनल हाईवे पर जाम मिलने के कारण वह बिलासपुर से राठीवास होते हुए भिवाड़ी में आया और यहां से उसे रेवाड़ी जाना था तभी पुलिस चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें  Nita Ambani Fitness Trainer: नीता अंबानी का फिटनेस ट्रेनर लेता है लाखों में फीस, 60 की उम्र दिखती है 40 जैसी जवान

पहले भी पकडे थी नकदी: पिछले सप्ताह भी पुलिस ने केपिटल माल के पास एक कार से काफी नकदी पकडी थी। उस समय भी राशि को विभाग को सौंप दिया था।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now