Rewari: आकेडा स्कूल में विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट के बारे में किया जागरूक

BW2409DH01 1

धारूहेड़ा: आकेड़ा स्थित राजकीय वमा विद्यालय में शनिवार को पॉक्सो एक्ट 2015 पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर जिला न्यायालय से एडवोकेट करुणा यादव व एडवोकेट नीतू सैनी ने पॉक्सो एक्ट 2015 ब साइबर सुरक्षा के बारे में विद्यार्थियो का जागरूक किया।अमर शहीद राव तुलाराम को मालार्पण कर किया नमन : डॉ राजपाल यादव

ललित कुमार प्रवक्ता अर्थशास्त्र ( इंचार्ज लीगल लिटरेसी) ने कहा कि जिन स्कूलों में छात्र व छात्रांए एक साथ पढाई करते है। उनको इस तरह की जानकारी होना बहुत जरूरी हैं। थोडी सी लापरवाही आपके लिए घातक बन सकती है। बच्चों को पॉक्सो एक्ट के महत्व के बारे में जागरूक किया।Haryana: कल्पवृक्ष के पौधे लगाकर किया गया शहीद राव तुलाराम को नमन

 

प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह ने बच्चों की एक कमेटी नियुक्त की व एक्ट से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर शिवराज सिंह, अजय कुमार, अमीर प्रधान, राजकुमार , हरिप्रकाश, राजेश, मंजु ,लक्ष्मी बिरेंद्र सिंह प्राइमरी हेडमास्टर , मनीषा , प्रवीन गुप्ता, योगेश कुमार व आगनवाड़ी वर्कर उपस्थित थे।