रेवाड़ी: गांव अहरोद के सरपंच व मानव अधिकार परिषद के पदाधिकारियों ने गांव में स्टेडियम बनाने को लेकर जिला खेल अधिकारी मदनपाल सिंह से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान गांव अहरोद के सरपंच चेतन सिंह ने खेल स्टेडियम बनाने की मांग की थी। इसी के चलते ग्राम पंचायत की ओर गांव की आठ एकड़ जमीन खेल विभाग को देने का प्रस्ताव रखा। Rewari: धारूहेड़ा में छात्र से सोने की चेन और मोबाइल लूटा, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर पंचायत ने प्रस्ताव कॉपी खेल विभाग का सौंपी। जिला खेल अधिकारी ने भी गांव अहरोद में स्टेडियम बनवाने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद: इस मौके पर मंजीत सिंह, शमशेर सिंह कोच, अहरोद के सरपंच चेतन सिंह, वरिष्ठ सलाहकार धीरसिंह, जीत सिंह पंच, मानव अधिकार परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव, महासचिव भूपेंद्र कोसलिया, मीडिया प्रभारी विजयपाल व खजान सिंह इंजीनियर सहित अन्य मौजूद रहे।