Haryana: राजनेताओं की फेस बुक के पीछे क्यों पडे है हैकर ?

FACEBOOK

Face Book Hacked :  हेकर भी कमाल के है। कभी किसी के बैंक खाते साफ कर देते है तो कभी किसी फैस बुक खाता।। कुछ दिन पहले पूर्व सीएम भूपेंंद्र सिंह हुड्डा का फेसबुक फेज हैक हुआ था। वही अब हरियाणा के राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का फेसबुक पेज हैक हो गया है।सर्वे में हुआ खुलासा: भिवाड़ी में सीईटीपी कनेक्शन में अवैध वसूली

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने खुद ट्वीट पर दी जानकारी में बताया कि मेरा आधिकारिक फेसबुक पेज हैक हो गया है। मेरे कार्यालय स्टाफ द्वारा इसको दोबारा से हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पेज रिकवर होने पर आपको फिर जानकारी देंगे।

FACE BOOK

बता दें कि इससे पहले उनके पिता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का फेसबुक पेज भी हैक हो चुका है। कहीं ये राजनेतिक गैग तो नहीं है। कि बार बार बाप बेटो को निशाना बनाया रहा है। भपेंद्र हुडा के फेज पर न्यूज का लोगो लगा दिया था। अकाउंट के प्रोफाइल में छेड़छाड़ कर भूपेंद्र के साथ @iLove Albaik लिख दिया गया था।

जानिए कितने फोलोअर इनके

दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा के फेसबुक पेज पर 10 लाख फॉलोअर है। वे सिर्फ 6 लोगों को ही फॉलो करते हैं। समय-समय पर वे अपने फॉलोअर्स के लिए सूचनाएं और पोस्ट डालते रहते हैं। अंतिम पोस्ट 4 दिन पहले डाली गई थी जिसमें उन्होंने सरपंचों द्वारा कांग्रेस पार्टी जॉइन करने के बारे में पोस्ट किया था।Rajasthan Election 2023: राजस्‍थान में जजपा ने 18 विधानसभा के तालों में लगाई चाबी

केंद्रीय मंत्री का भी फेज हो चुका है हैक: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का भी फेज हैक हो चुका है। उनके फेस बुक फैज पर फोटो बंदल कई मैेसेज भी कर दिए थे।