हरियाणा: हरियाणा के नूंह में 28 अगस्त को प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर अब प्रशासन व विश्व हिंदू परिषद आमने सामने आ गए है। नूंह में इंटरनेट सेवा के साथ धारा 144 भी लगा दी गई है। इतना ही भीड करने वालो से पुलिस अब सख्ती से निपटेगी।NCR Crime: शराब तस्करी का नया हथकंडा, आश्रम एक्सप्रेस से भारी मात्रा शराब बरामद
नूंह की सीमा सील
प्रशासन ने नूंह की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
बता दे कि नूंह में हिंदू संगठनों ने सोमवार को यात्रा निकालने का ऐलान किया है, जिसके बाद से सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। धारा 144 लगाने के बाद स्थिति ओर भी गंभीर हो गई है।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यात्रा निकालने के ऐलान पर कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। अगर यात्रा निकलेगी तो हमारे इंतजाम पूरे हैं। वैसे तो हर वक्त वहां पुलिस तैनात है और सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेट सेवा भी बंद की गई हैं।Rewari: शिव नगर Dharuhera RWA की बैठक आयोजित
सोमवार को छुट्टी की घोषणा
नूंह प्रशासन ने ब्रजमंडल यात्रा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को सभी स्कूल कॉलेज व शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी हैं। पिछली बार जब हिंसा हुई थी तो स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। उन्हें स्कूलों में ही रोकना पड़ा था।
















