हरियाणा: कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। क्रेटा कार को किसी वाहन ने टक्क्रर मार दी जिससे पांच युवकों की मौत हो गई। मरने वालो में चार गुजरात और एक राजस्थान का है।
सुबह सुबह हुआ हादसा: पुलिस के अनुसार केएमपी पर बादली-बुपनियां गांव के बीच पेट्रोल पंप के नजदीक सुबह 6:30 बजे यह हादसा हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।गदर 2 मचाएगी गदर, एडवास बुकिंग ने तोडा रिकोर्ड
मृतकों की पहचान: पार्थिल चौधरी (25) निवासी मेहसाणा, मुकेश चौधरी (38) निवासी सीतापुर पाटन, जगदीश चौधरी (28) निवासी कमालपुर पाटन, भरत कुमार चौधरी (32) निवासी सीतापुरा धीनोज गुजरात और हंसराज (25) निवासी धदेसरी खरिया खंगार जोधपुर राजस्थान के रूप में हुई है।ICC Cricket World Cup: कई मैचों के शेड्यूल में किया गया बदलाव, अब इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
डीएसपी अरविंद दहिया, एसएचओ रमेशचंद समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। हादसे की सूचना पाकर गुजरात से मृतकों के परिचित पहुंच गए। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने तीन शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। चौथा शव बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल और पांचवां शव रोहतक पीपीजीआई में रखा है।















