ICC Cricket World Cup: कई मैचों के शेड्यूल में किया गया बदलाव, अब इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

ICC CRICKET

ICC Cricket World Cup 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बहुत जरूरी खबर है। इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी होने वाला है। इसी के चलते ICC की तरफ से कुछ समय पहले मैंचो का शेड्यूल भी जारी किया गया था।Haryana: होम गार्डों के लिए बड़ी खुशखबरी, गृह मंत्री अनिल विज ने की यह बड़ी घोषणा

 

अब आईसीसी की तरफ से कुछ मैचो के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। सबसे जरूरी है कि भारत ओर पाकिस्तान के मैच मे भी इस बार बदलाव कर दिया गया है।

जानिए कब होगा भारत पाकिस्तान का मैच

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के कुल 9 मैंचो का शेड्यूल में बदलाव किया है। पहले भारत पाकिस्तान का मैच 15 अक्टॅूबर को होना था। लेकिन अब दोबारा से कई मेचो में बदलाव किया गया है। भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला 1 दिन पहले यानी कि 14 अक्टूबर को होगा।अलवर बायपास पर अवरोधक बनकर तैयार, केंद्रीय मंत्री राव इ्ंद्रजीत का जताया आभार

इस स्टेडियम में होगा मुकाबला
बता कि जो मैच पहले 15 अक्टॅूबर को होना था वह अब 14 अक्टूबर को होगा। इस बार यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। चूंकि भारतीय के लिए भारत पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार था। इसी के चलते बार बार किक्रेट प्रेमी इस मैच पर निगांहे टिकाए हुए है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan