धारूहेड़ा: चुनावों के चलते वोट नहीं देने का खामियाजा एक बुर्जुग को महंगा पड गया। गांव के तीन चार युवको ने बुजुर्ग के साथ जमकर मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकी दी। मामला 14 जुलाई है। इससे पहले गांव में पंचायत कर मामला झुलझाने का प्रयास किया, लेकिन समझोता नहीं होने के चलते मेडिकल के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
थाना धारूहेड़ा Sector 6 पुलिस को दी शिकायत में ओमप्रकाश ने बताया कि वह 14 जुलाई को अपने घर के पास बने चबूतरे पर बैठा था। मेरे घर के बाहर से गोकल घर जा रहा था तो मैने पूछा कि क्या हाल है तो उसने कहा कि हमारे सरपंच को वोट नही दिया और अब मेरा हाल पुछ रहा है।
मेरे पास चबूतरे पर आकर अपने हाथ मे लिए हुए डंडे से मेरे छाती के दाहिने तरफ व पेट व कमर में मारी। उसके बाद उसके घर से उसका भाई पन्नीराम, चिन्नी, लाला भी आ गये।Rewari: धारूहेड़ा से विवाहिता का अपहरण, स्कारपियो में सवार होकर आधा दर्जन लोग
उन्होने भी मेरे को थप्पड मुक्के व लात घुस्से मारे तथा वापिस जाते समय गोकल ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। जब मेरी पत्नी प्लाट से घर आई तो उसने मुझे ट्रामा सैन्टर रेवाडी दाखिल करवाया। पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।