Dharuhera: नंदू गोशाला में किया पौधारोपण

Dharuhera : कस्बा स्थित नंदू गौशला में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। समाजसेवी अजमेर मलिक की अगुवाई में गौशाला मे 21 पौधे लगाए और लोगों को मनुष्य जीवन में पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला.

GOSALA PODHAROPAN
धारूहेडा: गौशाला में पोधारोपण करते अजमेर मलिक व उसकी टीम

उन्होंने कहा भिचाडी व धारूहेडा मे उनकी टीम पिछले तीन साल में 80 हजार पौधारोपण किया जा चुका है. उन्होंने गोशाला में नंदू वेलफेयर समिति की तरफ से निस्वार्थ भाव से की जा रही गायों की सेवा को लेकर प्रशंसा की. Dharuhera

वहीं, धारूहेडा वासियसे अपील करते हुए कहा कि पेड़-पौधों हमें सांस लेने के लिए आक्सीजन देते हैं। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए.Dharuhera

AJMER MALIK

समिति के प्रधान रोहित यादव ने बताया कि समिति की तरफ से गौशाला में 100 से अधिक पौधे लगाए गए हैं, ताकि दिन प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण को कम किया जा सके। आगे भी समिति की तरफ से इसी प्रकार पौधे लगाए जाएंगे. इस मौके पर सुभाष सैनी, रोहित, रोशन आदि मोजूद रहे.