रेवाडी मे दो ठग गिरफ्तार: पुलिस कर्मी व यू-ट्यूबकर्मी बनकर धारूहेडा के व्यापारी से ठगे थे 17 लाख

Ps cybir 10.06.23
रेवाडी: महेश्वरी निवासी एक व्यक्ति की  अश्लील वीडियो बनाकर फर्जी पुलिसकर्मी और यू-ट्यूबकर्मी बनकर खाता में 17 लाख रुपए ठगने वाले ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।   आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के जिला टीकमगढ़ के गांव सज्जनपुर हाल किराएदार भिवाड़ी निवासी मोनू रजक व भिवाड़ी के गाव कहरानी निवासी ईखलाक उर्फ कपला उर्फ बिल्ली के रूप में हुई है।Haryana Crime: भेष बदलकर छिपा था बदमाश: 18 साल बाद रेवाडी पुलिस ने नोएडा से दबोचा महेश्वरी निवासी व्यापाारी ने अपनी शिकायत में बताया कि 17 मई को उनके पास दोपहर के समय व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई थी। उन्होंने यह कॉल रिसीव की तो एक युवती अर्धनग्न हालत में थी और उनसे बातचीत करने लगी। इसी दौरान शातिर ने उनकी स्क्रीन रिकार्डर के जरिए वीडियो बना ली।
पांच दिन बादआया कॉल
इसके पांच दिन बाद उनके पास एक अन्य नंबर से कॉल आया जिसमें फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच से होना बताते हुए कहा कि आपकी एक अश्लील वीडियो यू-ट्यूब पर चल रही है इसलिए तुरंत डिलीट कराओ अन्यथा न्यूज चैनल पर चल जाएगी। इसके बाद शातिर ने किसी यू-ट्यूब के अधिकारी का नाम बताते हुए उसका मोबाइल नंबर दे दिया। फिल्म डिलिट के नाम पर ठगी उन्होंने जब इस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो शातिर ने खुद को यू-ट्यूब का अधिकारी बताते हुए कहा कि वीडियो कटवाने के लिए खाते में तुरंत 50 हजार रुपए ट्रांसफर करो। इस पर उन्होंने बताए गए नंबर से यह राशि ट्रांसफर कर दी। इसके बाद फिर दूसरे शातिर का फोन आया और उसने खुद को क्राइम ब्रांच में बताते हुए कहा कि अभी भी उनकी वीडियो चल रही है इसलिए दूसरे बड़े अधिकारी से संपर्क करा।Haryana News: 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 21 से, यहां करे अप्लाई वीडियो हटाने के नाम पर 17 लाख ठगे शातिरों ने उनसे वीडियो हटवाने के नाम पर पैसे ट्रांसफर कराते रहे। शातिरों ने उनसे खाता में 16 लाख 95 हजार रुपए डलवा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार का ठग गिरोह के दो युवको का काबू कर लिया है।