Shirdi Sai Baba temple : महाराष्ट्र स्थित शिरडी साईं बाबा मंदिर के कपाट 1 मई से बंद होने वाले है। ये खबर पूरे देश मे आग की तरह फैल गई है।
शिरडी में रहने वाले लोग साई मंदिर में सीआईएसएफ की तैनाती से बिल्कुलहरियाणा में बदला प्रमोशन का नियम, कर्मचारियो को बडा झटका नाराज चल रहे हैं। इसी के चलते 1 मई से शिरडी साईं बाबा मंदिर बेमियादी बदं रहने का ऐलान किया है।
इनके कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी
शिरडी का साईं मंदिर अहमदनगर- मनमाड हाईवे पर स्थित है और तमाम औद्योगिक प्रतिष्ठानों, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट की सुरक्षा सहित साई मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सीआईएसएफ के कंधों पर है।
लेकिन शिरडी में रहने वाले लोग साई मंदिर में सीआईएसएफ की तैनाती से बिल्कुल नाराज चल रहे हैं और मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर 1 मई से शिरडी साईं मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
यहां पर श्रद्धालुओं द्वारा दिया गया दान करोड़ों रुपए में पहुंच जाता है। ऐसे में 1 मई से शिरडी के साई मंदिर को बेमियादी बंद करने की घोषणा से श्रद्धालु हैरान हो गए हैं।
बता दें कि देश- दुनिया से करोड़ों लोगों की साई बाबा में श्रद्धा है। साई बाबा का सबसे प्रसिद्ध मंदिर शिरडी वाला ही माना जाता है।
Family ID होगी अपडेट, Rewari में 767 स्थानों पर लगेंगे मेघा Camp, देखे लिस्ट
मंदिर प्रशासन का फैसला
बता दें कि शिरडी के साई मंदिर प्रशासन ने बतौर सिक्योरिटी CISF की तैनाती का विरोध किया है और इसी वजह से महाराष्ट्र के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल शिरडी साईं मंदिर को बंद करने का फैसला लिया गया है।