नौकरी: पूर्व सैनिको के लिए ये खबर बहुत जरूरी है। रेलवे में अब सेवानिवृत्त सैनिकों की भर्ती की जाएगी। इन पूर्व सैनिकों क़ो अनेक पदों पर भर्ती किया जाएगा।Haryana: फोन धुमाओ, बाल विवाह रूकवाओ..
गुजरात रेलवे के लिए इन सैनिकों की भर्ती अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र स्थित खड्गा स्टेडियम में 27 अप्रैल से की जाएगी.।
आपको बता दें कि रेलवे में 13518 पूर्व सैनिकों को कांट्रेक्ट बेस पर नियुक्त करेगी। अंबाला रेल मंडल की तरफ से भी पूर्व सैनिकों के लिए दो बार एजेंसी के जरिये भर्ती के लिए विज्ञापन तो दिया गया था, परन्तु अभी कोई आवेदन नहीं आया है।
यहां जानिए पदो का विवरण
मध्य रेलवे मुंबई: 1870
पूर्व मध्य रेलवे में पटना: 713
ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर: 510
सेंट्रल वेस्ट कोलकाता एंड मेट्रो: 2175
उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद एवं डीएलडब्ल्यू: 948
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर व आरडीएसओ एमसीएफ: 802
उत्तर पश्चिम रेलवे: 1049
उत्तर पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे: 575
उत्तर रेलवे: 2630
दक्षिण मध्य रेलवे: 1867
दक्षिण पूर्व रेलवे:333
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: 965
दक्षिण पश्चिम रेलवे: 1433
दक्षिण रेलवे व आइसीएफ: 1914
पश्चिम मध्य रेलवे: 804
पश्चिम रेलवे: 2146
आवेदक होने चाहिए दसवीं पास
देश भर में अलग-अलग मंडल इसी प्रकार विज्ञापन जारी कर रहे हैं। इससे जहां पूर्व सैनिकों का अनुभव मिलेगा, वहीं पेंशन पर पड़ने वाले बोझ से भी राहत मिलेगी।
सूत्रों के मुताबिक, गेट्समैन और ग्रुप डी में आने वाले कई पदों में एक्स-सर्विसमैन का प्रवेश होने जा रहा है। इन पदों के लिए आवेदक दसवीं पास होने चाहिए और आयु 54 साल तक होनी चाहिए। एक्स-सर्विसमैन का रेलवे से कोई लेना देना नहीं होगा, रेलवे की तरफ से एजेंसी को कांट्रेक्ट दिया जाएगा जो इन कर्मचारियों से डील करेगी।