Railways News Sonipat : आधुनिक बनेगा स्टेशन, शताब्दी एक्सप्रेस का होगा इस स्टेशन पर ठहराव

TRAIN
सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि अन्य सरकार की तुलना में बीजेपी में रेलवे का बहुत ज्यादा विकास हुआ है। बीजेपी सरकार में पहली बार ऐसा हुआ है कि ट्रेन निर्धारित समय पर पहुंचती है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लेकर भी लगातार प्रयास हो रहा है। सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री का भी काम शुरू हो गया है। सोनीपत रेलवे स्टेशन को आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। मिली बडी सौगात: सोनीपत जिले के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। छह महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर सोनीपत स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। सांसद रमेश कौशिक ने सोनीपत ठहराव के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन 20 अप्रैल से दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा। 12011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस सोनीपत स्टेशन पर सुबह 08.20 बजे पर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 12012 कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रात 08.52 बजे सोनीपत स्टेशन पर रुकेगीमनोहर सरकार का तोहफा, कर्मचारियो का चार फीसदी बढ़ाया DA, इस माह से होगा लागू सांसद रमेश कौशिक ने कहा चंडीगढ़ जाने के लिए सभी लोगों को जाने की जरूरत महसूस होती है। दिल्ली कालका शताब्दी के ठहराव से यात्री सुबह जाकर शाम को वापस आ सकते हैं। वहीं सांसद रमेश कौशिक ने रेल मंत्री का धन्यवाद किया। । औद्योगिक क्षेत्र का विकास करने के लिए रेल का जाल बिछाना बेहद जरूरी है। गुडगांव की तुलना में सोनीपत से तेजी से विकास कर रहा हैनहरों के रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।