Haryana News: मुर्दों को भी वितरित कर दी पेंशन, जानिए कैसे हुआ खुलासा

PENSION
हाईकोर्ट के रिपोर्ट तलब करने के बाद समाज कल्याण विभाग में मचा हड़कंप Haryana News, Best24News:  पैंशन वितरण के फर्जीवाडे को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने आनलाईन पैंशन योजना शुरू की हुई है। लेकिन हरियाणा पैंशन वितरण को लेकर बडा मामला सामने आया है।CM Flying Raid: बिना परमिशन Kosli में चल रहा था अहाता लालच ने बिगाडे नियम: लालच में आकर कुछ लोग मुर्दों के मुंह से भी निवाला छीन लेते हैं। हरियाणा में कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है। मचा हडंकप: बड़े घोटाले की आशंका देखकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हरियाणा में हड़कंप मचा हुआ है। हाईकोर्ट राज्य के समाज कल्याण विभाग के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। Haryana news: धर्मनगरी को मिला सर्वश्रेष्ठ अध्यात्मिक स्थल का अवार्ड आरटीआई से खुला राज: आरटीआई कार्यकर्ता राकेश बैंस ने घोटाले में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने तत्कालीन सरपंचों, नगर पालिका के पार्षदों व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि ऐसे व्यक्तियों को पेंशन वितरण की जा रही है, जो स्वर्ग सिधार चुके हैं और सरकार को करोड़ों रुपए पेंशन देकर चूना लगाया गया है। इस मामले केवल कर्मचारी ही नही अधिकारी भी शामिल है। पुलिस पर उठे सवाल: याचिकाकर्ता की शिकायत पर जांच तो हुई, लेकिन पुलिस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।