भरतपुर: हरियाणा के भिवानी जिले के गांव लोहारू के पास बोलेरो में जले मिले दो युवको को लेकर हर दिन नए नए परते खुलती जा रहे है। जुनैद और नासिर का अपरहण कर उनकी बोलेरो सहित जलाकर हत्या (Murder Case) करने के मामले में पुलिस ने आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है।केंद्र सरकार का हरियाणा को तोहफा: इस शहर मे बनेगा न्यूक्लियर प्लांट, बिजली मिलेगी 24 घंटे
रिंकू ने किया बडा खुलासा: इस मामले में आरोपी रिंकूं ने बड़ा खुलासा किया है। पूछताछ में रिंकू सैनी ने बताया वह फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ गौ तस्करी करने वाले लोगों का पीछा कर उन्हें पकड़ने का भी काम करता है। गौ तस्करी के शक में जुनैद और नासिर को पकड़ा गया था।
दोनो काबू करने के उन्हे पीरुका के जंगलों में ले गए तथा वहां पर दोनो के साथ मारपीट की गई। रिंकू ने पुलिस को बताया कि बाद में उन्हें हरियाणा के फिरोजपुर के झिरका थाने ले जाया गया था। लेकिन पुलिस ने उनको लेने से इंकार कर दिया।
जज्बा! छात्रा ने परीक्षा के लिए लगाई दौड़, वीडियो वायरल
उसके बाद वह उन्हें लेकर भिवानी की तरफ पहुंचे और फिर यह घटनाक्रम सामने आया। उसके बाद 16 फरवरी की सुबह जुनैद और नासिर के शव हरियाणा के भिवानी के कस्बा लोहारू के पास बोलेरो गाड़ी से जले हुए मिले थे।
पांच के खिलाफ किया है मामला दर्ज: मृतक जुनैद और नासिर के परिजनों ने रिंकू सैनी तथा मोनू मानेसर सहित पांच लोगों के खिलाफ गोपालगढ़ थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा
भरतपुर की अदालत ने सैनी को इस मामले में पूछताछ के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. गोपालगढ़ के थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने कहा, ‘गिरफ्तार आरोपी रिंकू सैनी को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
जुनैद था मोस्ट वांटेड : जुनैद पहाड़ी थाने का मोस्ट वांटेड वारंटी था। उस पर जिला पुलिस की तरफ से 4 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। उसके खिलाफ गौ तस्करी के 5 मुकदमे दर्ज थे।